Search

चाईबासा : महिला कॉलेज में 11वीं की छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित

Chaibasa (Sukesh Kumar) : महिला कॉलेज, चाईबासा में सोमवार को इंटरमीडिएट के नए सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने सभी नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें कॉलेज के कार्यकलापों से अवगत कराया. साथ ही अनुशासन के साथ शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. [caption id="attachment_395804" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/mahila-college1.jpeg"

alt="" width="600" height="392" /> स्वागत समारोह में शामिल विद्यार्थी.[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-in-parked-car-in-ulidih/">जमशेदपुर

: उलीडीह में खड़ी कार में लगी आग

सभी शिक्षकों ने छात्राओं को दिया अपना परिचय

इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को अपना परिचय दिया, ताकि छात्राएं अपने-अपने विषय के शिक्षकों को जान पाएं. इस अवसर पर प्रो. मिथिलेश सिंह, कुमारी आरती, प्रियंका मित्रा, स्मिता ठाकुर, अमरीन, शबा, अलका प्रधान दिव्या शर्मा, चमेली कुमारी साव, लक्ष्मी गोप, सुमन कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी. छात्राओं का स्वागत 12वीं की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा नृत्य प्रस्तुत कर किया गया. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cleaning-campaign-started-after-flood-water-receded-bleaching-powder-being-sprinkled/">जमशेदपुर

: बाढ़ का पानी उतरने के बाद सफाई अ​भियान शुरू, छिड़का जा रहा ब्लीचिंग पाउडर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp