Search

चाईबासा : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम के नए छात्र-छात्राओं का हुआ स्वागत

Chaibasa (Sukesh Kumar) : ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज में बी कॉम सेमेस्टर-1 में नामांकन लिये हुए छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार को महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के फोटो पर पुष्पांजलि दे कर हुई. इस कार्यक्रम के जरिये सभी नये छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों और अनुशासन के बारे में बताया गया. साथ ही महाविद्यालय में वर्ष भर होने वाली परीक्षा और खेल कूद के बारे में जानकारी दी गई.
[caption id="attachment_429933" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chaibasa-college-1-1.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> मंच पर उपस्थित शिक्षक गण[/caption]
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ मुरारी लाल बैध ने सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया उन्होंने कहा की अनुशासन ही वह चाबी है. जिससे आप अपने उज्ज्वल भविष्य के ताले को खोल सकते है. उन्होंने कहा कि किसी भी नए छात्र को यदि यहां किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-kapad-gadi-ghater-rankini-maa-religious-and-historical-book-released/">जादूगोड़ा

: कापड़ गादी घाटेर रांकिनी मां धार्मिक और ऐतिहासिक पुस्तक का विमोचन

परीक्षा और पाठ्यक्रम संबधी दी गई जानकारी

कार्यक्रम में महाविद्यालय की विभागध्यक्ष प्रोफेसर बसंती कलुण्डिया ने सभी छात्रों को परीक्षा और पाठ्यक्रम संबधी बातें बताई. उन्होंने कहा कि आपलोग मन लगाकर मेहनत करें सफलता आपको जरूर मिलेगी. कार्यक्रम में वार्षिक खेलकूद की जानकारी देते हुए प्रोफेसर शास्त्री ने कहा कि खेल कूद भी करना बहुत आवश्यक है. इससे मानसिक और शारीरिक संतुष्टि मिलती है. उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय छोटा जरूर है. लेकिन यहां से बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकले है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर मुकुल मुंडा ने सभी छात्र-छात्राओं को एनएसएस के बारे में बताया कि एनएसएस में क्यों आपको भाग लेना चाहिए. कार्यक्रम में मंच संचालन प्रोफेसर पूजा साहू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर पिंकी ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के कार्यकर्त्ता ने मदद की. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-mp-and-mla-laid-foundation-stone-for-railway-underpass-construction-work/">चांडिल

: सांसद व विधायक ने किया रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य का शिलान्यास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp