Search

चाईबासा : इंटरमीडिएट में नामांकन पर सरकार के निर्णय का स्वागत

Chaibasa (Sukesh kumar) : ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह के आदेश पर इंटरमीडिएट विभाग की एक बैठक विभाग के प्रभारी प्रोफेसर करण चन्द्र टुडू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. प्रोफेसर करण चन्द्र टुडू ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि अंगीभूत कॉलेजों से इंटरमीडिएट को अचानक नहीं हटाया जाना चाहिए. अगर हटाना ही है तो पहले एक विस्तृत योजना बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी सभी प्लस टू स्कूलों में इतनी सीट और संसाधन नहीं है कि सभी कॉलेजों के बच्चों को उसमें समायोजित किया जा सके. उन्होंने सरकार द्वारा इंटरमीडिएट की पढ़ाई अंगीभूत कॉलेजों में जारी रखने के लिए धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-kanhaishwar-mountain-worship-for-rain-and-prosperity-devotees-from-three-states-gathered/">चाकुलिया

: बारिश और खुशहाली के लिए हुई कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा, तीन राज्य के श्रद्धालु उमड़े

17 जुलाई से प्रारम्भ होगी प्रथम वर्ष की कक्षा

इंटरमीडिएट विभाग की शिक्षिका प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा ने कहा कि पूरे जिले में यह ही अंगीभूत कॉलेज ऐसा है जहां केवल वाणिज्य विषय की पढ़ाई होती है. उन्होंने कहा कि हमारा कॉलेज सीमित संसाधनों और कम फीस में भी हमेशा बेहतर रिजल्ट देता है. उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं को आई कॉम प्रथम वर्ष में नामांकन लेना है वो जल्द से जल्द कॉलेज आकर अपना नामांकन करवा सकते हैं. इंटरमीडिएट विभाग की सदस्य सचिव प्रोफेसर पिंकी कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय में आई कॉम प्रथम वर्ष की कक्षाएं 17 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो जाएगी. प्रोफेसर पिंकी ने कहा की हमारा लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है ताकि बच्चों का भविष्य अच्छा बन सके. बैठक में परमेश्वर जोजो, सामु सिरका, संतोष सौरभ डे, सुकांति बहादुर और आशा गोप उपस्थित थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp