: बारिश और खुशहाली के लिए हुई कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा, तीन राज्य के श्रद्धालु उमड़े
चाईबासा : इंटरमीडिएट में नामांकन पर सरकार के निर्णय का स्वागत

Chaibasa (Sukesh kumar) : ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह के आदेश पर इंटरमीडिएट विभाग की एक बैठक विभाग के प्रभारी प्रोफेसर करण चन्द्र टुडू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. प्रोफेसर करण चन्द्र टुडू ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि अंगीभूत कॉलेजों से इंटरमीडिएट को अचानक नहीं हटाया जाना चाहिए. अगर हटाना ही है तो पहले एक विस्तृत योजना बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी सभी प्लस टू स्कूलों में इतनी सीट और संसाधन नहीं है कि सभी कॉलेजों के बच्चों को उसमें समायोजित किया जा सके. उन्होंने सरकार द्वारा इंटरमीडिएट की पढ़ाई अंगीभूत कॉलेजों में जारी रखने के लिए धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-kanhaishwar-mountain-worship-for-rain-and-prosperity-devotees-from-three-states-gathered/">चाकुलिया
: बारिश और खुशहाली के लिए हुई कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा, तीन राज्य के श्रद्धालु उमड़े
: बारिश और खुशहाली के लिए हुई कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा, तीन राज्य के श्रद्धालु उमड़े
Leave a Comment