Search

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम ने रांची को 13 रनों से पराजित कर पूरे दो अंक हासिल किए

Chaibasa : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में धनबाद में चल रहे अंतर जिला अंडर-19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम ने रांची को 13 रनों से पराजित कर पूरे दो अंक हासिल किए. धनबाद के टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले गए ग्रुप - बी के लीग मैच में टॉस पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का स्कोर खड़ा किया. हिमांशु कुमार सिंह ने सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 88 नाबाद रन और तौसिफ खान ने 6 चौकों और एक छक्का की मदद से 69 रन बनाए. ललित सिंह ने 15 और आशीष तवर ने 10 रनों का योगदान दिया. रांची की ओर से संतोष कुमार और सीट कुमार को दो-दो सफलता हाथ लगी. इसे भी पढ़ें : ग्रामीण">https://lagatar.in/contract-workers-of-rural-development-department-are-not-getting-the-benefit-of-196-da-the-ministers-verbal-order-framed-the-screw/">ग्रामीण

विकास विभाग के कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों नहीं मिल रहा 196% DA  का लाभ, मंत्री के मैखिक आदेश ने फंसाया पेंच
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची की टीम 46.4 ओवर में 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस टीम की ओर से आदर्श गिरी ने 63, रिषिकेश ने 50 और प्रिंस सिंह ने 38 रन बनाए. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से विशाल साव ने 39 रन देकर तीन विकेट, वरुण कुमार सिंह ने 23 रन देकर दो विकेट और गौरव सिंह ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए. पश्चिमी सिंहभूम के हिमांशु कुमार सिंह को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp