Search

चाईबासा : टीआरटीसी गुईरा में पश्चिम सिंहभूम प्रमुख संघ का किया गया गठन

Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा टीआरटीसी गुईरा में सोमवार को खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित प्रमुखों की बैठक रखी गई. बैठक में प्रशिक्षक के रूप में सुरेश चंद्र सोय उपस्थित थे. उन्होंने झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 के तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के कार्य अधिकार व उनकी शक्तियों पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय विभागों से संचालित योजनाओं व केंद्र वित्त आयोग द्वारा 14वें वित्त और 15वें वित्त आयोग के तहत झारखंड सरकार पंचायती राज मंत्रालय को आवंटित राशि के संबंध में भी जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-crowd-gathered-in-shiva-temples-for-jalabhishek-on-the-last-monday-of-sawan/">चाकुलिया

: सावन की अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़

प्रखंड के 14 प्रमुख थे उपस्थित

इस दौरान पश्चिमी सिंहभूम प्रखंड के 14 प्रमुख उपस्थित थे और सर्वसम्मति से संघ का गठन किया गया. इसमें पश्चिम सिंहभूम प्रमुख संघ का अध्यक्ष खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को बनाया गया. आंनदपुर प्रखंड प्रमुख दिलवर खाखा को सचिव बनाया गया. जबकि सदर चाईबासा प्रमुख कल्पना सुंडी को कोषाध्यक्ष बनाया गया व उपाध्यक्ष चक्रधरपुर से ज्योति सिजुई, झिंकपानी से प्रदीप तामसोय व जगन्नाथपुर से बुदराम पूर्ती को बनाया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-enrollment-started-in-kolhan-university-from-16-so-far-33000-students-applied-in-ug-semester-one/">चाईबासा

: कोल्हान विवि में 16 से नामांकन शुरू, यूजी सेमेस्टर वन में अब तक 33,000 छात्रों ने किया आवेदन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp