: सावन की अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़
प्रखंड के 14 प्रमुख थे उपस्थित
इस दौरान पश्चिमी सिंहभूम प्रखंड के 14 प्रमुख उपस्थित थे और सर्वसम्मति से संघ का गठन किया गया. इसमें पश्चिम सिंहभूम प्रमुख संघ का अध्यक्ष खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को बनाया गया. आंनदपुर प्रखंड प्रमुख दिलवर खाखा को सचिव बनाया गया. जबकि सदर चाईबासा प्रमुख कल्पना सुंडी को कोषाध्यक्ष बनाया गया व उपाध्यक्ष चक्रधरपुर से ज्योति सिजुई, झिंकपानी से प्रदीप तामसोय व जगन्नाथपुर से बुदराम पूर्ती को बनाया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-enrollment-started-in-kolhan-university-from-16-so-far-33000-students-applied-in-ug-semester-one/">चाईबासा: कोल्हान विवि में 16 से नामांकन शुरू, यूजी सेमेस्टर वन में अब तक 33,000 छात्रों ने किया आवेदन [wpse_comments_template]

Leave a Comment