Chaibasa : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन किया गया है. इसके अंतर्गत बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार के मैच में पश्चिम सिंहभूम की टीम ने देवघर की टीम को 4 विकेट से पराजित क दिया. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेले गए मैच में टॉस देवघर के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए देवघर के बल्लेबाजों ने 38.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 128 रन का स्कोर बनाया. देवघर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य सम्राट ने 68 गेंदो पर 6 चौकों और 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में राजेश अहिरवर ने 24 गेंदो पर 3 चौकों की मदद से 23 रन और ओवेश राजा ने 41 गेंदों पर 1 चौका की मदद से 12 रन का योगदान दिया. पश्चिम सिंहभूम की ओर से गेंदबाजी करते हुए नितेश पासवान ने 24 रन देकर 4, कृपा सिंधु ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि अर्चित अगस्टीन कुजूर और रीतिक सेठ को एक-एक विकेट मिला. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/reward-naxalites-are-left-in-jharkhand-now-only-113/">झारखंड
में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113 जीत के लिए 129 रनों का पीछा करने उतरी पश्चिम सिंहभूम की टीम ने 28.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाए और लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया. पश्चिम सिंहभूम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अर्चित अगस्टीन कुजूर ने 46 गेंदो पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में कृपा सिंधु ने 36 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 21 रन, मो. अतहर अब्दुल्ला ने 33 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 19 रन और दिब्यांशु यादव ने 14 गेंदो पर 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए. देवघर की ओर से पीयुष गुप्ता ने 22 रन देकर 3, राजेश अहिरवर ने 26 रन देकर 2 और आदित्य आचार्य ने 17 रन देकर 1 विकेट लिए. [wpse_comments_template]
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम की टीम ने देवघर को चार विकेट से हराया

Leave a Comment