Search

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के व्यवसायियों को मिले पांच लाख का बीमा – राजकुमार ओझा

Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम के व्यवसायियों को पांच लाख का बीमा सरकार की ओर से कराया जाए. इस मांग को सरकार गंभीरता से ले. इसके अलावा पूरी सुरक्षा की भी गारंटी सरकार की ओर से लिया जाए. संगठन लगातार विस्तार कर रहा है. इसे बरकरार रखने की जरूरत है. लीज की समस्याओं में सुधार हो रही है. पोस्ट ऑफिस से मेडिकल नो एंट्री के बारे में विस्तृत चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों से बात कर समय-समय पर उसको मुक्त किया गया. यह बातें पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा ने रविवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल में आयोजित 6वीं आम सभा में कही. [caption id="attachment_410217" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chaibasa-Chamber-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> आम सभा में शामिल चेंबर के सदस्यगण.[/caption]   इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-block-level-seminar-organized-in-anand-marg-school/">चाकुलिया

: आनंद मार्ग विद्यालय में प्रखंड स्तरीय संगोष्ठी आयोजित

चक्रधरपुर में चलाया गया सदस्यता अभियान

उन्होंने कहा कि चेंबर के द्वारा सभी समितियों का गठन किया गया और सभी की जिम्मेदारी तय की गई. बाजार में खुदरा की किल्लत देखते हुए चेंबर के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से 10, 20 एवं 50 के करेंसी नोट्स उपलब्ध कराकर सदस्यों के बीच वितरित किया गया. आम सभा में चाईबासा बाईपास में हाई मास्ट लाइट की मांग की गई. एक शौचालय की व्यवस्था करने की बात कही गई. जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने इस सुझाव का स्वागत किया. चेंबर के सभी पदाधिकारियों द्वारा चक्रधरपुर अनुमंडल में सदस्यता अभियान चलाया गया और चेंबर से होने वाले लाभ के बारे में भी व्यवसायियों को विस्तार पूर्वक बताया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-took-out-public-anger-rally-in-bagbera-in-protest-against-ankitas-murder/">जमशेदपुर

: अंकिता हत्याकांड के विरोध में बागबेड़ा में लोगों ने निकाली जनाक्रोश रैली

चैम्बर के सदस्यों की संख्या 500 करने का लक्ष्य

लगातार सदस्यों की संख्या बढ़ रहा है और दोनों अनुमंडल में और पुराने सदस्यों को जोड़कर 62 सदस्य बनाए गए. चेंबर आने वाले समय में सदस्यों की संख्या 500 करने का लक्ष्य रखा है. मौके पर अन्य सदस्यों ने भी अपने–अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान कोषाध्यक्ष श्याम गोयनका ने वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत किए. साथ ही मुख्य रूप से महासचिव पंकज भालोटिया ने भी अपने संबोधन में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. मौके पर मुख्य रूप से राधा मोहन बनर्जी, विकास मिश्रा के अलावा अन्य पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य भी शामिल हुए.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp