Chaibasa : सड़क पर बालू और गिट्टी रखना सिद्धेश्वर मंदिर के पास बन रहे एक भवन के ऑनर को महंगा पड़ गया. किसी की शिकायत पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार और सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी वहां पहुंचे और भवन के ऑनर पर पांच हजार जुर्माना लगाया. इसके बाद उन्होंने शहीद पार्क के पास भी निर्माणाधीन भवन के पास बालू, गिट्टी सड़क पर रखने पर पांच हजार रुपए जुर्माना लगाया. नप के कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सड़क पर गिट्टी बालू रखने से लोगों को आने-जाने में काफी समस्या होती है. इसे भी पढ़ें : खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-nageshwari-hembram-nominated-for-the-post-of-head-from-reading/">खरसावां:
नागेश्वरी हेंब्रम ने रिडींग से मुखिया पद के लिये किया नामांकन शुक्रवार को पुन: जांच की जायेगी. अगर बालू-गिट्टी वहां रहेगा तो उस पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह एक हाइवा वहां गिट्टी गिराने आया. इस दौरान ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया. चूंकि उस समय बच्चों के स्कूल का समय था. रोड जाम होने के कारण अफरा तफरी मच गई. कई बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाये. इसी बीच किसी अभिवावक ने नप को फोन कर गिट्टी गिराने की जानकारी दे दी. [wpse_comments_template]
चाईबासा : सड़क पर रखा बालू व गिट्टी तो नप ने लगाया पांच हजार रुपए जुर्माना

Leave a Comment