Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जंगली हाथी ने सोमवार की रात मनोहरपुर के रोंगो गांव निवासी पिता-पुत्र पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बताया गया कि रोंगो गांव निवासी बिरसा चेरवा (35 वर्ष) अपने पुत्र सुमन चेरवा (11 वर्ष) के साथ जंगल से अपने घर आ रहा था. इसी दौरान अचानक जंगली हाथी उनके सामने आ गया. हाथी को देख दोनों पिता-पुत्र भागने की कोशिश करने लगे, तभी हाथी ने बिरसा चेरवा व उसके पुत्र सुमन चेरवा को अपने सुड़ से उठाकर पटक दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उनलोगों ने किसी तरह भाग कर व झाड़ी में छिपकर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह बिरसा चेरवा व उसके पुत्र को घायल अवस्था में देखा, इसके बाद दोनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और दोनों घायलों को दस-दस हजार रुपए बतौर सहायता राशि सौंपी. ज्ञात हो कि दो दिन पहले भी हाथियों के झुंड ने आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में कई घरों को नष्ट कर दिया था. यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/14-proposals-approved-in-hemant-cabinet-1373-secondary-assistant-teachers-will-be-appointed/">हेमंत
कैबिनेट में 14 प्रस्ताव मंजूर: 1373 माध्यमिक सहायक आचार्यों की होगी नियुक्ति
चाईबासा : मनोहरपुर में जंगली हाथी का उत्पात, पिता-पुत्र को किया घायल

Leave a Comment