Ganesh Kumar
Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले में जंगली हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों ने आनंदपुर प्रखंड की झारबेड़ा पंचायत के कई गांवों में उत्पात मचाया और कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं. पीड़ितों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड रविवार की देर रात गांवों में घुस आया. हाथियों ने सूंड़ व पैरों से प्रहार कर कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलने पर आनंदपुर प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा ने प्रभावित गांवों में पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के आतंक से वे लोग भयभीत हैं. हाथियों को भगाने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए. पीड़ितों ने संबंधित अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है. बताया गया कि रविवार की देर रात हाथियों का झुंड बुनुमदा गांव के मानुएल कंडुलना व मांगु टोप्पो, चोडारप्पा गांव के अनिल भुईयां व बांदुनासा गांव के हेलन केरकेट्टा के घर को ध्वस्त कर दिया. सोमवार को वन विभाग की टीम गांवों में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : अडाणी पावर के खिलाफ अनशन कर रहे विस्थापितों को उठा ले गई पुलिस