Search

चाईबासा : कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन को मजबूत करेंगे : निरल पूर्ती

Chaibasa : मझगांव विधायक निरल पूर्ती ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जमीन से जुडा संगठन है.  इसलिए हम संगठन को मजबूत करते हुए पंचायत स्तर से आगे बढ़ेंगे. शनिवार को विधायक निरल पूर्ती कुमारडुंगी डाक बांग्ला परिसर में कार्याकर्ताओं को संबोधित कर रहे  थे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारे संगठन के रीढ़ हैं. कार्यकर्ताओं के बल पर ही झारखंड में झामुमो की हेमंत सोरेन सरकार कार्य कर रही है. मझगांव विधानसभा के चारों प्रखंड में पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करते हुए आगे बढ़ा जाएगा. पार्टी के कार्या को  गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ता सक्रिय होकर काम करें. पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत होगा तो लोगों को सरकार की ओर से दी जा रही योजना के बारे सही से जानकारी दे सकेंगे. पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर संगठन मजबूत होगा तब हम झारखंड को विकास के नये रास्ते पर लेकर जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-approval-given-to-294-applications-under-cm-health-assistance-scheme/">चाईबासा

: सीएम स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 294 आवेदनों को दी गई स्वीकृति

सीएम ने सौंपी है बड़ी जिम्मेदारी

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रखंड स्तर पर 20 सूत्री पदाधिकारियों का चयन  कर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. हमें इसके जरिए जन जन तक पहुंचकर उनकी समस्या का समाधान करना होगा.  जनहित से जुड़ा कोई भी मुद्दा हो किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी हो तो उनको देखकर हल किया जाएगा. इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पाठ पिंगुआ, प्रखंड प्रमुख मथुरा कोडांकेल,  20 सूत्री उपाध्यक्ष दिलीप बालमुचु, दिनेश महतो , महेश दास,  किशोर सिंकू, सुशील गोप, रानी हेस्सा समेत प्रखंड स्तरीय अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-in-the-upgraded-high-school-kulitodang-children-burst-the-balloon-enjoy-the-sack-race/">चक्रधरपुर:

उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुलीतोडांग में बच्चों ने लिया बैलून फोड़, बोरा रेस का आनंद
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp