: सीएम स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 294 आवेदनों को दी गई स्वीकृति
सीएम ने सौंपी है बड़ी जिम्मेदारी
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रखंड स्तर पर 20 सूत्री पदाधिकारियों का चयन कर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. हमें इसके जरिए जन जन तक पहुंचकर उनकी समस्या का समाधान करना होगा. जनहित से जुड़ा कोई भी मुद्दा हो किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी हो तो उनको देखकर हल किया जाएगा. इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पाठ पिंगुआ, प्रखंड प्रमुख मथुरा कोडांकेल, 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिलीप बालमुचु, दिनेश महतो , महेश दास, किशोर सिंकू, सुशील गोप, रानी हेस्सा समेत प्रखंड स्तरीय अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-in-the-upgraded-high-school-kulitodang-children-burst-the-balloon-enjoy-the-sack-race/">चक्रधरपुर:उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुलीतोडांग में बच्चों ने लिया बैलून फोड़, बोरा रेस का आनंद [wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment