बाजार समिति शुल्क के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा सिंहभूम चैंबर [caption id="attachment_276175" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="375" /> कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी.[/caption]
प्रधानमंत्री को गरीबों की चिंता है - बडकुंवर गागराई
पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई ने कहा कि प्रधानमंत्री को गरीबों की चिंता है, जिस कारण उन्होंने 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो मुफ्त दिए जा रहे अनाज को अगले छह महीनों के लिए बढ़ा दिया है. उनका यह कदम सराहनीय है. उन्होंने डीएफएफटी के दुरूपयोग को लेकर प्रशासन को भी चेताया और कहा कि भाजपा इसे सहन नही करेगी. इसके लिये चरण बद्ध आंदोलन छेडा जायेगा.विधायकों और सांसद को आम जनता की कोई चिंता नही - जेबी तुबिद
जेबी तुबिद ने कार्यकर्ताओं को कहा कि जिस उद्देश्य से जनता ने विधायकों और सांसद को चुना है, उससे वे कोसों दूर हो चले हैं. आम जनता की उन्हें कोई चिंता नही है. वे तो शिलापट्ट की आपसी लड़ाई में उलझे हुए हैं, जिले की जनता की सुविधा से उन्हें कोई मतलब नही है. पूरे राज्य की जनता को खातियानी और भाषा की लड़ाई लड़ाने का कुटिल प्रयास कर रहें हैं. जो सरकार की शर्मनाक पहलू है. विधान सभा सह बूथ प्रभारी चमरू चतोम्बा ने भी अपनी बातों को रखा. बैठक का संचालन खूंटपानी मंडल प्रभारी हेमंत कुमार केशरी ने और धन्यवाद ज्ञापन खूंटपानी मंडल अध्य्क्ष सुदामा हाईबुरु ने किया. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-the-miscreants-looted-cash-and-jewelery-from-the-gold-trader-in-jasidih/">देवघर: जसीडीह में स्वर्ण व्यवसाई से बदमाशों ने लूटे नगद व जेवरात
ये थे उपस्थित
बैठक में जिला बूथ पुनर्गठन के सह संयोजक जगदीश पिंगुवा, जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा, सिद्धेश्वर बानरा, महामंत्री प्रताप कटियार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन झा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रावती बोइपाई, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयपाल कुंकल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलशन सुंडी, मंडल अध्य्क्ष अक्षय खत्री, जयकिशन बिरुली, अभिजीत गागराई, कमल किशोर नायक, शिवकुमार राम, गंगा करवा, अभिषेक जयसवाल, प्रदीप पांडे, दिलीप माहतो, सोनाराम कुम्हार, मंगता गोप के साथ अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता इसे भी पढ़ें : खूंटी:">https://lagatar.in/khunti-in-ganaloya-villagers-built-bori-dam-with-labor-donation/">खूंटी:गनालोया में ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया बोरीबांध [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment