Search

चाईबासाः डायन का आरोप लगा महिला को तीर से मारकर किया घायल

Shambhu Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंगियाजारी गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला को तीर से मारकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला को उसके ही चचेरे देवर ने तीर से वार कर घायल किया है. पीड़ित महिला ने किसी तरह भागकर रात भर गांव के पास के जंगल में छिपकर अपनी जान बचाई. बुधवार की सुबह वह अपने मायके अंजेदबेड़ा गांव पहुंची. इसके बाद उसके भाई उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला की कमर से तीर निकाला.

सिंगियाजारी गांव निवासी पीड़ित महिला चांदू बहंदा ने बताया कि मंगलवार देर शाम वह अपने घर के समीप स्थित जंगल में पत्ता चुनने जा रही थी. इसी दौरान रिश्ते में चचेरे देवर लादूर बहंदा व एक अन्य रिश्तेदार ने पीछे से तीर से उसके ऊपर वार कर दिया. तीर उसकी कमर में जा लगा. किसी तरह वह भगाकर जंगल में छिप गई और रात जंगल में ही बिताई. इधर, पीड़िता के भाई ने बुधवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp