Search

चाईबासा: तांतनगर के कोकचो में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर ओपी अतंर्गत कोकचो के सुनिका बाडरा (25) ने शनिवार दोपहर घर में ही बैल बांधने की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह अबतक नहीं पता चल पाया है. तांतनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. इसे भी पढ़ें: जीशान">https://lagatar.in/zeeshan-beating-bjp-aggressive-asked-why-arrested-shravan-ram-he-was-not-there/">जीशान

पिटाई : बीजेपी आक्रामक, पूछा- श्रवण राम को क्यों गिरफ्तार किया, वह तो वहां था ही नहीं

गुजरात में मजदूरी करने गए हुए हैं सुनिका के पति

ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने बताया कि संदिग्‍ध मौत का मामला दर्ज कर पुलिस आत्महत्या की जांच में जुटी है. सुनिका बाडरा के पति दुर्गाचरण बाडरा हाल ही में मजदूरी करने गुजरात चले गए थे. पति के जाने के बाद सुनिका गुमसुम रहती थी. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार  पति-पत्नी में किसी प्रकार का विवाद नहीं होने की बात कही जा रही है. घरवाले भी आत्महत्या करने की वजह नहीं बता पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-08-jan-election-bugle-sounded-in-5-states-election-in-up-from-february-10-banna-gupta-corona-positive/">शाम

की न्यूज डायरी।।08 जनवरी।। 5 राज्यों में चुनावी बिगुल बजा। 10 फरवरी से UP में चुनाव।बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव। HEC हड़ताल खत्म की बात झूठी।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp