Search

चाईबासा : सिमीदीरी में धान कूटते समय हॉलर मशीन में फंसकर महिला की मौत

Chaibasa : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के सिमीदीरी गांव में गुरुवार शाम को धान कूटने की मशीन (हॉलर मशीन) में फंसने से एक महिला जागेश्वरी बांकिरा (50 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम की बतायी जा रही है. घर के सदस्यों ने महिला को घायलावस्था में अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. महिला की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. उसे शाम 7.36 बजे 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-new-gangs-are-giving-results-of-firing-incidents-in-the-city-competition-to-establish-supremacy/">जमशेदपुर

: शहर में नये गिरोह दे रहे फायरिंग की घटनाओं को अंजाम, वर्चस्व कायम करने की होड़
वहां जांच करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि महिला धान कूट रही थी. जब वह मशीन बंद करने के लिए झुकी तो उसका गले का धागा मशीन में फंस गया और उसे गले में गंभीर चोटें आयीं. परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. लोगों ने बताया कि महिला अविवाहित थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp