Rohit mishra
Jagnnathpur (Chaibasa) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र में डायन के संदेह में एक महिला की हत्या कर शव को नदी में छिपाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर महिला का शव नरसंडा नदी के चेक डैम से बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में रितेश पिंगुवा उर्फ रिंटु, विमा सिंकू व कारजी बिरुवा उर्फ नौरु (सभी मझगांव थाना क्षेत्र के अधिकारी गांव निवासी) शामिल हैं.
घटना के संबंध में मयूरभंज (ओडिशा) जिले के घाघरबेड़ा थाना क्षेत्र के ब्रहामनीपोसी निवासी जयराम तिरिया ने मझगांव थाना में 15 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया था. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
आरोपी रितेश पिंगुवा उर्फ रिंटू ने बताया कि उसका एक साल का बेटा हमेशा बीमार रहता था. उसे शक था कि उक्त महिला ने उसके बेटे को डायन कर दिया है. इसके बाद उसने अपने दो दोस्तों विमा सिंकू व कारजी बिरुवा के साथ 12 अक्टूबर की रात महिला के घर पहुंचकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नरसंडा नदी के चेक डैम के पानी में पत्थर रखकर छिपा दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment