Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ बाजार में मंगलवार को गैस सिलेंडर लदे ट्रक की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि सोनुआ प्रखंड के कोंकुआ गांव निवासी मांदुई चाकी (52 वर्ष) अपने बेटे मरतम चाकी के साथ स्कूटी से सुबह करीब 11 बजे खरीदारी करने सोनुआ बाजार जा रही थी. स्कूटी बेटा चला रहा था और महिला पीछे बैठी हुई थी. इसी दौरान चक्रधरपुर-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर सोनुआ मुख्य चौक के पास पीछे से तेजी से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में स्कूटी पर पीछे बैठी मांदुई चाकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र बाल-बाल बच गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर सोनुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को सड़क से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, केदारनाथ नायक, झामुमो नेता दीपक प्रधान समेत कई लोगों ने मौके पर घटना की जानकारी ली और मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की. सोनुआ के सीओ अनुज टेटे ने सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.