Search

चाईबासा: पंचायत चुनाव को लेकर महिलाएं हुईं जागरूक, नामांकन के लिये उमड़ रही भीड़

Chaibasa: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महिलाओं में खासी जागरुकता देखी जा रही है. इस जागरुकता का कारण है पंचायत स्तर पर महिलाओं के लिये सीटों का सुरक्षित किया जाना. जिसके कारण महिलाएं बढ़-चढ़कर इस लोकतंत्र के   महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने के लिये आगे आ रही हैं. इसका ताजा उदाहरण है पंचायत समिति सदस्य के लिये नामांकन में उमड़ी महिलाओं की भीड़. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-all-government-and-private-schools-will-run-from-6-am-to-10-30-am-the-deputy-commissioner-instructed/">जमशेदपुर

: सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह छह से 10.30 बजे तक ही चलेंगे, उपायुक्त ने दिए निर्देश

50 प्रतिशत फॉर्म की खरीदार महिलाएं

सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह चुनाव अधिकारी के कार्यालय में छह प्रखंडों झींकपानी, मझारी, खूंटपानी, तांतनगर, हाटगम्हरिया तथा सदर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य के नामांकन पत्रों को जमा किया जा रहा है. इस पद पर नामांकन पत्र जमा करने वालों में महिलाओं की संख्‍या ज्यादा है. उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति सदस्यों के लिये इन छह प्रखंडों में 230 पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्र बेचे गए हैं जिनमें लगभग 50% फॉर्म की खरीदार महिलाएं हैं. इसे भी पढ़ें: LIC">https://lagatar.in/mukesh-ambani-preparing-to-launch-bigger-ipo-than-lic-target-to-raise-rs-125000-crore/">LIC

से भी बड़ा आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में मुकेश अंबानी! 1,25,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp