चाईबासा : महिलाओं ने सिंदूरदान कर मां दुर्गा को नम आंखों से दी विदाई

Shambhu Kumar Chakradharpur : चैत्र नवरात्र पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा व चक्रधरपुर में मां दुर्गा की पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ की गई. पंडालों में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा का सोमवार को विसर्जन किया गया. चक्रधरपुर के पंडित हाता स्थित शिवशक्ति चैती दुर्गा पूजा पंडाल व टाउन काली मंदिर में सुहागिन महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूरदान कर नम आंखों से विदाई दी. महिलाओं ने एक-दूसरे को भी सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्य की कामना की. इसके अलावा चक्रधरपुर के बंगाली एसोसिएशन माता दुर्गा मंदिर, प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित दुर्गा मंदिर व अन्य स्थानों पर पूजा पंडालों में महिलाओं ने सिंदूरदान कर माता को प्रसाद चढ़ाया. पंडित हाता शिव मंदिर व टाउन काली मंदिर से सोमवार की शाम शोभायात्रा निकालकार प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. इससे पहले दोपहर में पूजा पंडालों से घट विसर्जन यात्रा निकालकर स्थानीय पुरानी बस्ती छठ नदी घाट व थाना रोड स्थित मुक्तिनाथ महादेव घाट में विसर्जन किया गया.
Leave a Comment