Chaibasa (Ramendra kumar Sinha) : महिलाओं ने भक्ति भाव से मा विपद तारिणी की पूजा अर्चना की .पूजा का यह कार्यक्रम सदर बाजार स्थित काली मंदिर में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. यह पूजा प्रति वर्ष रथ यात्रा के बाद होने वाले पहले मंगलवार और शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, इसमें सभी महिलाएं मां विपद तारिणी को मौसमी फलों के अलावा तेरह प्रकार के फल चढ़ाती है. इस पूजा के लिए स्थानीय पूजा समिति के द्वारा पूरा प्रबंधन किया जाता है. ताकि श्रद्धालु महिलाओं को पूजा करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-elephants-ate-mid-day-meal-rice-in-purnapani-primary-school/">चाकुलिया
: पूर्णापानी प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील का चावल खा गए हाथी [wpse_comments_template]
चाईबासा : महिलाओं ने भक्ति भाव से की मां विपद तारिणी की पूजा

Leave a Comment