Search

चाईबासा महिला कॉलेज बीएड एनएसएस यूनिट ने स्थापना दिवस पर किया वेबिनार का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CHAIBASA-MAHILA-COLEGE-VEBINAR-1-154x300.jpg"

alt="" width="154" height="300" /> Chaibasa : महिला कॉलेज चाईबासा बीएड एनएसएस यूनिट ने सोमवार को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन किया. इसमें प्राचार्य डॉ लोकनाथ, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन, मोबारक करीम हाशमी, सुजाता किस्पोट्टा, धनंजय कुमार, सितेंद्र रंजन सिंह और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ बीएड सेमेस्टर वन की छात्राएं शामिल हुईं. इस अवसर पर डॉ लोकनाथ ने सबको झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रौशन करने को कहा. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस
नेहा कश्यप ने झारखंड राज्य की संक्षिप्त जानकारी दी. मनीषा रानी ने पीपीटी प्रस्तुत किया. इस अवसर पर छात्राओं का ऑनलाइन क्विज हुआ. असिस्टेंट प्रोफेसर मोबारक करीम हाशमी, धनंजय कुमार और सितेंद्र रंजन ने छात्राओं को झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के दिन मनाया जाता है. साथ ही इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित करना झारखंड वासियों के लिए गर्व की बात है. इस ऑनलाइन वेबिनार को सफल बनाने में नूतन बानरा, पायल गुप्ता की विशेष भूमिका रही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp