Search

चाईबासा महिला कॉलेज : इग्नू में नामांकन शुरू, 25 तक विद्यार्थी ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/CHAIBASA-MAHILA-COLLEGE-1-300x300.jpg"

alt="" width="300" height="300" /> Chaibasa : महिला कॉलेज चाईबासा के इग्नू विभाग में नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई है. वैसे विद्यार्थी जो इग्नू में नामांकन के लिए इच्छा रखते हैं और वे किसी कारणवश नामांकन नहीं ले पाए हैं, वैसे विद्यार्थियों के लिए नामांकन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दिया गया है. ऑनलाइन मोड पर जाकर अपना नामांकन सुनिश्चित कर सकते हैं. 25 अक्टूबर तक समय निर्धारित किया गया है. इसे भी पढ़ें : मंगलवार">https://lagatar.in/the-townspeople-were-troubled-by-the-load-shedding-of-electricity-throughout-tuesday-night/">मंगलवार

की रातभर बिजली की लोड शेडिंग से परेशान रहे शहरवासी
इग्नू की को-ऑर्डिनेटर डॉ अर्पित सुमन टोप्पो ने कहा कि जुलाई 2021 सत्र के लिए "पीजी और यूजी कार्यक्रमों (सर्टिफिकेट और सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) के लिए नए प्रवेश" की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी नामांकन ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन मोड पर जाकर अपना नामांकन सुनिश्चित करा सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट खोल दिया गया है. मालूम हो कि पश्चिम सिंहभूम में एकमात्र इग्नू सेंटर चाईबासा महिला कॉलेज में ही चलता है. यहां प्रत्येक साल 300 से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन होता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp