Search

चाईबासा : महिला कॉलेज एनएसएस बीएड यूनिट ने ‘एक कदम अपनों की ओर’ कार्यक्रम का किया आयोजन

Chaibasa : महिला कॉलेज चाईबासा एनएसएस बीएड यूनिट ने बुधवार को `एक कदम अपनों की ओर` कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत मंझारी प्रखंड के भागाबिल्ला गांव में वस्त्र वितरण किया. एक कदम अपनों की ओर का मुख्य उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को सहयोग करना है. इसके अंतर्गत ग्रामीणों में कंबल और गर्म कपड़ों के साथ-साथ दैनिक जीवन में प्रयोग किए जाने वाले कपड़े दिए गए. भागाबिल्ला गांव के 200 बच्चों को गमछा दिया गया. मौके पर प्राचार्य डॉ लोकनाथ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में सहयोग करने की भावना विकसित होती है. महिला कॉलेज, चाईबासा आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CHAIBASA-MAHILA-COLLEG-NSS-11-230x300.jpg"

alt="" width="230" height="300" /> इसे भी पढ़ें : ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-writes-to-states-suggests-imposition-of-night-curfew-strictness-in-rules/">ओमिक्रॉन

अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव
एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता ने एनएसएस की जानकारी ग्रामीणों को दी और बताया कि किस तरह से कार्य करता है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन अपनों के लिए एक कदम के उद्देश्य के बारे बताया. उसके बाद सभी ने अपना परिचय दिया और गांव की संस्कृति से भी परिचित हुए. मौके पर प्रोफेसर मोबारक करीम हाशमी, डॉ पुष्पा कुमारी, सीतेंद्र रंजन सिंह, गिरीश चंद्र, धनंजय कुमार, मदन मोहन मिश्रा, पूर्व प्राचार्य डॉ सलोमी टोपनो, सिद्धार्थ पाडेया, राहुल अग्रवाल, मुंडा ऋषिकांत बिरूवा, ग्रामीण जटासिंह बिरुवा, बुधराम बिरुवा, देवराज चातर, रमेश जेराई, एनएसएस वॉलंटियर पूजा, लक्ष्मी, सिनी, अंजना, सविता,नूतन, मेरी, स्वेता, नेहा कश्यप, नेहा केशरी, लक्ष्मी कुमारी, संगीता, किरण, अनीता, हीरामणि, नेहा संगा, रेशमा, विनीता आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp