alt="" width="230" height="300" /> इसे भी पढ़ें : ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-writes-to-states-suggests-imposition-of-night-curfew-strictness-in-rules/">ओमिक्रॉन
अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता ने एनएसएस की जानकारी ग्रामीणों को दी और बताया कि किस तरह से कार्य करता है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन अपनों के लिए एक कदम के उद्देश्य के बारे बताया. उसके बाद सभी ने अपना परिचय दिया और गांव की संस्कृति से भी परिचित हुए. मौके पर प्रोफेसर मोबारक करीम हाशमी, डॉ पुष्पा कुमारी, सीतेंद्र रंजन सिंह, गिरीश चंद्र, धनंजय कुमार, मदन मोहन मिश्रा, पूर्व प्राचार्य डॉ सलोमी टोपनो, सिद्धार्थ पाडेया, राहुल अग्रवाल, मुंडा ऋषिकांत बिरूवा, ग्रामीण जटासिंह बिरुवा, बुधराम बिरुवा, देवराज चातर, रमेश जेराई, एनएसएस वॉलंटियर पूजा, लक्ष्मी, सिनी, अंजना, सविता,नूतन, मेरी, स्वेता, नेहा कश्यप, नेहा केशरी, लक्ष्मी कुमारी, संगीता, किरण, अनीता, हीरामणि, नेहा संगा, रेशमा, विनीता आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment