Search

चाईबासा : टोन्टो प्रखंड के पूरनापानी पंचायत में हर घर नल जल योजना का काम शुरू

Caibasa (Ramendra Kumar Sinha) :  टोन्टो प्रखंड के पूरना पानी पंचायत के सभी पांच गांव में हर घर जल आपूर्ति योजना के तहत जलापूर्ति की जाएगी.  केंद्र सरकार की इस योजना से पंचायत के 1560 घरों को जोड़ा जाएगा और लगभग साढ़े आठ हजार जनसंख्या को इसका फायदा मिलेगा.  इस योजना के तहत पंचायत के हर गांव के हर टोला को इससे जोड़ा जाएगा.  इसके लिए काम करने वाली एजेंसी ने पूर्व में ही सर्वे कर लिया है. सर्वे के अनुसार जलापूर्ति के लिए जल मीनार के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी.  और इसी प्रक्रिया से सारे पंचायत के सभी घरों को जोड़ दिया जाएगा.  योजना के अनुसार यदि किसी टोला में 15 परिवार रहते हैं तो वहां पर 2000 लीटर की टंकी, 25 परिवार रहते हैं तो वहां 5000 लीटर की टंकी तथा 45 परिवार जहां रहते हैं तो उस जगह पर 8000 लीटर की टंकी लगाया जाएगा. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-of-kidnapping-faints-in-kadma-police-station-admitted-to-tmh/">जमशेदपुर:

कदमा थाने में अपहरण का आरोपी हुआ बेहोश, टीएमएच में भर्ती

कई जगहों पर किया जा रहा है बोरिंग

टंकी के पास ही डीप बोरिंग होगा जिससे टंकी में पानी दिया जाएगा और इस टंकी के माध्यम से पाइप लाइन के द्वारा सभी घरों में डोर टू डोर पानी का कनेक्शन दिया जाएगा.  काम कर रहे हैं सर्वे टीम के अजय कुमार यादव ने बताया कि सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है और आज कुछ जगहों पर बोरिंग किया जाएगा.  पंचायत के मुखिया दशमा बरजो ने बताया कि काम पूरा हो जाने के बाद पंचायत के हर घर में पानी आपूर्ति होने लगेगा. जो एक अच्छी बात है लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp