Search

चाईबासा : विश्वविद्यालय में रिसर्च पर होना चाहिए काम : डॉ संजीव

Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को ऑडिटोरियम में नई शिक्षा नीति और रिसर्च व पब्लिकेशन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजभवन के ओएसडी डॉ संजीव राय शामिल हुए. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी पदाधिकारी का पद से कद का निर्धारण नहीं होता है. कद यदि बढ़ाना हो तो जीवन को जानना होगा. उन्होंने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय में रिसर्च पर अधिक काम होना चाहिये. जिस तरह से रिसर्च होना है उस तरह से रिसर्च पर काम नहीं होता है. मौलिक शोध करने के लिये मेहनत करना है. गहन शोध पर ही विश्वास रखें. छोटे लक्ष्य को प्राप्त करते हुये बढ़े लक्ष्य तक जाये. बढ़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की फिराक में कहीं छोटा लक्ष्य न चला जाये. इसलिये हर छोटे-छोटे लक्ष्य को पाने में कड़ी मेहनत करें. उन्होंने विद्यार्थियों को किस तरह से अपना लक्ष्य हासिल करना है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही अपने जीवन में अनुभव को भी साझा किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. उसके पश्चात कुलगीत गाया गया. स्वागत संबोधन में कुलसचिव डॉ जयंत शेखर ने एजुकेशन के महत्व को समझाया. उन्होंने अंग्रेजी के एजुकेशन शब्द के एक-एक शब्द की गहराई को विद्यार्थियों के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि देश के लिये हर किसी को काम करने की जरूरत है. राष्ट्रीय ही प्रमुख है. शिक्षा यदि ग्रहण करते हैं तो राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिये. मौके पर मुख्य रूप से सोशल साइंस डीन डॉ वीणा प्रियदर्शी, डॉ सरिता कुमारी, डॉ एससी दासा, डॉ मनोज पात्रा, डॉ एम खान, डॉ दीपांजय श्रीवास्तव, डॉ अर्चना सिन्हा, सहायक प्रोफेसर दीव्याशु मुर्मू, डॉ तपन खारा के अलावा काफी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/Chaibasa-OSD-Student.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-first-foundation-day-ceremony-of-tribal-youth-forum-concluded/">गिरिडीह

: आदिवासी युवा मंच का प्रथम स्थापना दिवस समारोह संपन्न

राजभवन के ओएसडी ने पीजी विभाग का किया निरीक्षण 

राजभवन के ओएसडी डॉ संजीव राय ने कार्यक्रम के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग का निरीक्षण किया. उन्होंने जुलॉजी विभाग, साइकॉलोजी विभाग, बॉटनी, भुगोल, पॉलिटिकल साइंस विभाग का निरीक्षण किया. साथ विभाग का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति को जाना. साथ ही शिक्षकों की कमियों को भी देखा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-food-commission-team-communicated-with-the-chief-gave-information-about-rights/">आदित्यपुर

: खाद्य आयोग की टीम ने मुखिया से किया संवाद, अधिकारों की दी जानकारी

डॉ एमएन सिंह व डॉ सुहिता चटर्जी ने रिसर्च पर विस्तृत जानकारी दी 

कोल्हान विवि के पॉलिटिकल साइंस विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ एमएन सिंह व अर्थशस्त्र विभाग के एचओडी डॉ सुहिता चटर्जी ने रिसर्च के महत्व को बताया. इस दौरान डॉ सिंह ने रिसर्च को लेकर कहा कि शोध तब तक सही होता है जबतक उस पर गंभीरता न रहें. उन्होंने हॉकी खेल के उदाहरण देते हुये जीवन में किस तरह से आगे बढ़े इस पर जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-white-quartz-stone-business-in-the-name-of-nayak-super-cement-factory-exposed-four-arrested/">गिरिडीह

: नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री के नाम पर सफेद क्वार्टज पत्थर के धंधे का खुलासा, चार गिरफ्तार

टीआरएल विभाग व दर्शनशास्त्र विभाग ने ओएसडी को दी पुस्तक 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/Chaibasa-OSD-Book.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कोल्हान विवि के टीआरएल विभाग के प्रभारी एचओडी डॉ अर्चना सिन्हा व दर्शनशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ दीपांजय श्रीवास्तव ने ओएसडी डॉ संजीव रॉय को विभाग से प्रकाशित पुस्तक भेंट की. टीआरएल विभाग ने कुल 16 पुस्तक दिये. वहीं एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता के अलावा एलबीएसएम के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ एके झा ने भी पुस्तक भेंट की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp