Search

चाईबासाः मनोहरपुर CHC में खराब पड़े सोलर पैनल्स को ठीक करने का काम शुरू

Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर सीएचसी में बंद पड़े सोलर पैनल्स को पुनः चालू करने का कार्य शनिवार को किया गया. पिछले दो वर्षों से सोलर पैनल्स खराब पड़े थे. इसके कारण स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा था. इसे लेकर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में विधायक जगत माझी को समस्या से अवगत कराया था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने विधायक को बताया था कि अस्पताल में सोलर पैनल्स खराब रहने के कारण बिजली की समस्या के साथ साथ बिजली विभाग को प्रत्येक महीना ज्यादा बिजली बिल जमा करना पड़ता है. गर्मियों में बिल की राशि में वृद्धि हो जाती है. इसके अलावा जेनरेटर पर महीने में 50 हजार से 1 लाख रुपए खर्च होता है. इस पर विधायक ने सोलर पैनल्स को ठीक करने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद शनिवार को सोलर पैनल्स के इंजीनियर ने अस्पताल पहुंचकर पैनल्स को ठीक करने का कार्य शुरू किया. इंजीनियर ने बताया कि सोलर पैनल्स की क्षमता 10 केवी है. लेकिन पैनल्स को अधिकतम लोड दिया जा रहा था जिससे इसकी क्षमता कम होने से खराब पड़ा हुआ था. अब लोड सेटिंग कर दी गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp