Chaibasa : झारखंड जनरल कामगार यूनियन ने खूंटपानी में बैठक की. यूनियन के जिला अध्यक्ष हीरालाल हेम्ब्रम ने कहा कि भवन निर्माण विभाग द्वारा स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है. होरलोर गांव के स्कूल के भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को 230 रुपये मजदूरी दी जा रही है, जबकि सरकार ने न्यूनतम मजदूरी दर 315 रुपये निर्धारित की है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-make-regular-practice-on-the-basis-of-jacks-model-question-paper/">चाईबासा
: जैक के मॉडल प्रश्नपत्र के आधार पर नियमित अभ्यास करायें बच्चों से अध्यापक ठेकेदार मजदूरों का हक मारा रहा है. कार्यस्थल पर बिना साइन बोर्ड लगाये ही काम कराया जा रहा है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह तियू, प्रखंड सचिव किटी तियू, कोषाध्यक्ष महानायक सुंडी, प्रकाश बानरा, पचाये बानरा, डिवर बानरा, लाल सिंह बानरा, ठाकुर बानरा, सालुका बानरा, चुम्बरू बानरा, डिबर बानरा, सावित्री बानरा, गीता बानरा, सोमरी गोप, बोती गोप उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाईबासा : मजदूरों को नहीं दी जा रही न्यूनतम मजदूरी, ठेकेदार मार रहे हक

Leave a Comment