: करीम सिटी कॉलेज में “कहानी-जुबानी” एवं “स्टोरी-लेन” का हुआ आयोजन
चाईबासा : ईद के मौके पर सार्वजनिन काली पूजा समिति ने लच्छा सेवई का किया वितरण
Chaibasa : आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति, चाईबासा के मुख्य संरक्षक मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार ईद के अवसर पर सोमवार को सेवई का वितरण किया गया. समिति के संरक्षक रमेश खिरवाल “लड्डू" के नेतृत्व में पूजा समिति के सदस्य व अंजुमन ईस्लामिया के सदस्य बड़ी बाजार स्थित उर्दू लाईब्रेरी में एकत्रित होकर ईदगाह बस्ती , गरीब कॉलोनी , जेवियर चौक , गरीब नवाज बस्ती , नीचे टोला आदि में भ्रमण कर सेवई का लच्छा घर-घर जाकर दिया. आमला टोला काली पूजा समिति, के सदस्यों ने स्थानीय लोगों को ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी. समिति के अध्यक्ष ने कहा की ईद के पवित्र अवसर पर आपसी सौहार्द, शांति, भाईचारा बनाए रखते हुए उल्लास पूर्वक ईद का त्योहार मनाएं. ईद का त्योहार भी सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर मनायें एवं आपसी भाईचारे की मिसाल कायम रखे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kahani-vabani-and-story-lane-organized-in-karim-city-college/">जमशेदपुर
: करीम सिटी कॉलेज में “कहानी-जुबानी” एवं “स्टोरी-लेन” का हुआ आयोजन
: करीम सिटी कॉलेज में “कहानी-जुबानी” एवं “स्टोरी-लेन” का हुआ आयोजन

Leave a Comment