Chaibasa : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर स्थानीय बस स्टैंड में श्रमिकों और टोटो चालकों के मध्य विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्राधिकरण के सचिव राजीव कुमार सिंह ने श्रमिकों को बताया कि श्रमिकों के ई-श्रम पोर्टल में निबंधन के द्वारा बहुत सारी सरकारी सुविधाओं को हासिल किया जा सकता है, असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को अपना निबंधन अवश्य कराना चाहिए ताकि वह सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को हासिल कर सकें जानकारी के अभाव में ज्यादातर लोग इन प्रावधानों से वंचित रह जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करना ही रोटरी का उद्देश्य
आज इन्हीं जरूरी बातों को साझा करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण आप सबके बीच में आई हैं. इस दौरान सचिव श्री सिंह ने श्रमिकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट भी किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को एलएडीसी के वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार दास, पीएलवी विकास दोदराजका, संजय निषाद और मोहम्मद शमीम ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में पीएलवी उदय प्रताप तथा टोटो संघ के अध्यक्ष मुन्ना तिवारी, राजू यादव, राम कुमार रवि, जयदेव, बजरंगी, रितेश साहू तथा अन्य भी उपस्थित थे. मंच का संचालन पीएलवी विकास दोदराजका और धन्यवाद ज्ञापन पीएलवी संजय निषाद ने किया.