Search

चाईबासा : भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा ध्वज को दी सलामी

Chaibasa :  भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुखलाल कुंकल व राकेश बबलू शर्मा द्वारा झंडात्तोलन किया गया. इसके उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अमर रहे, बिहारी वाजपेई अमर रहे, के नारे लगाए. जिला कार्यालय में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पीएम मोदी के संबोधन को भी सुना. भाजपा नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस मान-सम्मान के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. [caption id="attachment_283735" align="aligncenter" width="206"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/chaibasa-bhajpa-206x300.jpg"

alt="" width="206" height="300" /> भाजपा कार्यालय परिसर में पार्टी के झंडे को सलामी देते पार्टी के कार्यकर्ता.[/caption]

पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कर रही है काम 

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आने वाले चुनाव में व संगठन कार्य में कार्यकर्ता लगनशीलता के साथ कार्य में लगेंगे. प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनकर भी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. वर्तमान केंद्र की सरकार जो कार्य कर रही है वह सीधे समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने का लक्ष्य रखती है. पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है. कोरोना काल में जो सहयोग आम जनमानस को केंद्र से मिला वह राशन उपलब्ध कराने से लेकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तक यह पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-commits-suicide-by-hanging-in-chhattabad/">धनबाद

: छाताबाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ये थे उपस्थित

बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिला प्रभारी जेबी तुबिद, जिला महामंत्री प्रताप कटिहार, कार्यालय प्रभारी अनंतशयनम, हर्ष रवानी, पंकज खिरवाल, दुर्गावती बाई, फाई अच्छय खत्री, अंगद साहू, अभिषेक जसवाल, गुड्डू शर्मा, दिलीप साहू, जय किशन विरूली, कुंज बिहारी, विकास बानरा सहित अन्य कार्यकर्ता आदि. इसे भी पढ़ें : ऑक्सीजन">https://lagatar.in/there-is-sufficient-availability-of-oxygen-in-the-state-mangal-pandey/">ऑक्सीजन

की राज्य में पर्याप्त उपलब्धता है : मंगल पांडे
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp