Search

चाईबासा : महिला कॉलेज में नैक- एक्रेडिशन में सुधार पर वर्कशॉप आयोजित

Chaibasa (Sukesh Kumar) : महिला कॉलेज चाईबासा में मगंलवार को नैक- एक्रेडिशन में सुधार के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप के मुख्य वक्ता के रूप में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक तथा प्रोफेसर भावेश कुमार थे. वर्कशॉप का शुभारंभ अतिथिगण, महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. अतिथि को पौधा देकर सम्मानित करने के बाद प्राचार्या द्वारा स्वागत भाषण दिया गया. कार्यक्रम के पहले वक्ता के रूप में प्रो. भावेश कुमार ने नैक एक्रेडिशन पर कॉलेज की तैयारी में की जाने वाली जैसे-कॉलेज नोटिफिकेशन, विभागीय ईमेल, विभागीय क्रियाकलाप, विभागीय सेमिनार, एकेडमिक काउंसिल व स्टूडेंट सपोर्ट सेंटर स्थापना आदि महत्वपूर्ण बातों से कॉलेज के शिक्षकों-शिक्षिकाओं व शिक्षकेतर कर्मचारियों को अवगत कराया. [caption id="attachment_369515" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/mahila-college-1.jpg"

alt="" width="600" height="338" /> जानकारी देते हुए मुख्य वक्ता डॉ. महालिक.[/caption] इसे भी पढ़े : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-chiriyas-gandhi-maidan-became-cattle-pasture/">मनोहरपुर

: चिरिया का गांधी मैदान बना मवेशियों का चारागाह

मुख्य वक्ता डॉ. एसपी महालिक ने सभी को समूह में कार्य करने के लिए किया प्रेरित

इस वर्कशॉप के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एसपी महालिक ने शिक्षकों-शिक्षिकाओं को नैक एक्रेडिशन की समस्त प्रक्रियाओं तथा इसमें ध्यान रखने वाली सभी अच्छी और महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया. डॉ. महालिक ने कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों को समूह में कार्य करने के लिए प्रेरित किया. वर्कशॉप का समापन संस्कृत के विभागाध्यक्ष डॉ. निवारण मेहथा के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद किया गया तथा संचालन अर्पित सुमन ने किया. इस वर्कशॉप में महिला कॉलेज के सभी विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़े : गोइलकेरा">https://lagatar.in/goilkera-reduction-is-being-done-in-the-essential-items-provided-to-the-girl-students-in-kgbv/">गोइलकेरा

: केजीबीवी में छात्राओं को मिलने वाले जरूरी सामानों में की जा रही कटौती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp