Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिम सिंहभूम जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से चिन्हित किए गए आंगनबाड़ी केंद्रों में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित किए गए प्रतिदिन के कार्यक्रम के आधार पर कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है. वहीं, एक सामान्य रूप से गर्भवती माता, धात्री माता तथा बच्चों के वजन का कार्य सभी केंद्रों पर चलाया जा रहा है. इन केंद्रों पर मुख्य रूप से कुपोषित बच्चे-बच्चियों की समुचित जांच पड़ताल व गर्भवती और धात्री माताओं के बीच समुचित आहार की जानकारी, उनकी शारीरिक दुर्बलता या शरीर में कोई कमी हो तो उसकी जांच कर उन्हें उचित सलाह देना है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-janta-darbar-will-be-held-on-august-8-in-mango-municipal-corporation-office/">जमशेदपुर
: मानगो नगर निगम कार्यालय में लगेगा 8 अगस्त को जनता दरबार [caption id="attachment_378137" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/aaganbadi-kendra-chaibasa-1.jpg"
alt="" width="600" height="449" /> गर्भवती माता को पौष्टिक आहार के रूप में पोस्टिक सब्जियां देती सहिया.[/caption] आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व धात्री माताओं के रक्ताल्पता शारीरिक जांच की गई. साथ ही स्तनपान कराने वाली माताओं को बच्चे को नियमित रूप से स्तनपान कराने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई. वहीं, कुछ केंद्रों पर तो छह महीने के हो चुके बच्चों का अन्नपराशन भी कराया गया.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-organized-free-covid-vaccination-camp-at-golden-banquet-hall/">चक्रधरपुर
: गोल्डन बैंकेट हॉल में नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन [wpse_comments_template]
Leave a Comment