Search

चाईबासा : टोंटो के पूरनापानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : टोंटो प्रखंड के पूरना पानी पंचायत भवन में मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी बिरसा बारजो ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के उज्जवल भविष्य की कामना की व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी. इस शुभ अवसर पर फलदार पौधे भी लगाए गए. ग्राम पंचायत पूरनापानी की मुखिया दशमा बारजो ने उनके कार्यकाल में सभी पंचायत के ग्रामवासियों को मैत्रीपूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का मार्गदर्शन दिया. [caption id="attachment_384199" align="aligncenter" width="441"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/tonto-adiwasi-diwas-2.jpeg"

alt="" width="441" height="294" /> पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण करती मुखिया व अन्य[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-kadma-mandal-took-out-prabhat-pheri-on-the-amrit-festival-of-independence/">जमशेदपुर:

आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजपा कदमा मंडल ने निकाली प्रभात फेरी
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को उनकी जरूरतों के अनुसार सभी आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी. पंचायत में व्याप्त पेयजल की समस्या को प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए उसका निदान किया जाएगा. इस मौके पर रोजगार सेवक सोनाराम सुंडी एवं उप मुखिया साइमन सिंह कुटिया उपस्थित थे. साथ ही जोंको सुंडी, सुकून दास, रघुनाथ प्रधान, परशुराम नायक पार्वती दास माधुरी देवी, सोमवारी देवी,  सुभाषिनी प्रधान, रसीला सुंडी, तूराम सुंडी, हीरामणि प्रधान एवं सभी ग्रामवासी भी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp