alt="" width="441" height="294" /> पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण करती मुखिया व अन्य[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-kadma-mandal-took-out-prabhat-pheri-on-the-amrit-festival-of-independence/">जमशेदपुर:
आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजपा कदमा मंडल ने निकाली प्रभात फेरी उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को उनकी जरूरतों के अनुसार सभी आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी. पंचायत में व्याप्त पेयजल की समस्या को प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए उसका निदान किया जाएगा. इस मौके पर रोजगार सेवक सोनाराम सुंडी एवं उप मुखिया साइमन सिंह कुटिया उपस्थित थे. साथ ही जोंको सुंडी, सुकून दास, रघुनाथ प्रधान, परशुराम नायक पार्वती दास माधुरी देवी, सोमवारी देवी, सुभाषिनी प्रधान, रसीला सुंडी, तूराम सुंडी, हीरामणि प्रधान एवं सभी ग्रामवासी भी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment