Search

चाईबासा : विश्व आदिवासी संगठन ने धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस, आदिवासियों का हुआ जुटान

Chaibasa (Sukesh Kumar) : चाईबासा में पहली बार विभिन्न जनजातीय आदिवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मंगलवार को सिंहभूम फुटबॉल मैदान में विश्व आदिवासी संगठन की ओर से आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में कोल्हान भर से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. पारंपरिक वेशभूषा, नगाड़ा, ढोल व मांदर के साथ सभी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में हो, संथाली, उरांव, मुंडा के अलावा अन्य जनजाति समुदाय के लोगों ने भी शिरकत की. सभी जनजातियों ने अपने-अपने परंपरा के तहत नृत्य व संगीत की प्रस्तुत दी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-world-tribal-day-celebrated-with-gaiety-in-purnapani-tonto/">चाईबासा

: टोंटो के पूरनापानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
[caption id="attachment_384501" align="aligncenter" width="533"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/cbsa-aadiwasi-2.jpeg"

alt="" width="533" height="355" /> सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार[/caption]

धर्म कोड को अलग से पारित करने की जरूरत  :बाबूलाल 

मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुंडा समाज का सलाहकार बाबूलाल बरहा ने कहा कि सरना धर्म कोड को लेकर बरसों से देश में आंदोलन चल रहा है. झारखंड जैसे प्रदेश में कई वर्षों से यह आंदोलन जारी है, अभी भी जोर शोर से आंदोलन चल रहा है. हम लोग मूर्ति पूजक नहीं है, प्राकृतिक पूजक है. हमारी पहचान ही अलग है. सरकार को गंभीरता से लेकर धर्म कोड को अलग से पारित करने की जरूरत है. पहली बार देश में आदिवासी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनी है. इससे हम सब आदिवासियों को गर्व है. उम्मीद करते हैं कि आदिवासी के लिए अलग से सरना कोड पारित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-mla-laid-foundation-stone-of-three-schemes/">बहरागोड़ा

: विधायक ने तीन योजनाओं का किया शिलान्यास
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/cbsa-aadiwasi-1.jpeg"

alt="" width="509" height="339" />

सांसद, विधायक व कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल

कार्यक्रम में कई पदाधिकारी के अलावा सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा, विधायक दीपक बिरुवा समेत जिले के विभिन्न स्थानों के विधायक भी पहुंचे और अपनी बातों को रखा. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आदिवासी की एकता बनाने के लिए हम सब प्रयासरत है. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में विकास को लेकर सरकार प्रयासरत है. कई योजनाएं चलाई जा रही है, योजनाओं को गंभीरता से लेकर प्रशासन काम करें. ताकि यहां के लोगों का विकास हो सके. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-tribal-dishom-jahergarh-celebrated-world-tribal-day-with-pomp-in-rajnagar/">सरायकेला

: राजनगर में आदिवासी दिशोम जाहेरगढ़ ने धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित

मौके पर हो महासभा से गब्बर सिंह हेंब्रम, सुखदेव हेंब्रम, मुकेश बिरुवा, बबलू सुंडी, संजू तिर्की, अनिल लकड़ा, नगरपालिका के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, छात्र प्रतिनिधि मनजीत कोड़ा, सनातन पिंगुवा, संजय उरांव, विजय मेलगंडी गांधी, रमेश जेराई, गीता बालबुचु, मोनिका बोइपाई, चंदन होनहागा के अलावा काफी संख्या में विभिन्न जनजाति के प्रमुख समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp