Chaibasa : उपायुक्त समाहरणालय के सभागार में विश्व जल दिवस पर पेयजल स्वच्छता विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त अन्नय मित्तल ने कहा कि जल का संरक्षण किसी एक के वश में नही है. इसे जन आंदोलन का रूप देना होगा, तब ही इसकी महत्ता को लोग समझ सकेंगे. उन्होंने कहा कि पानी का उपयोग समुचित तरीके से करें, क्योंकि यह एक अनमोल संम्पदा है. कार्यशाला में आनें वाले दिनों में प्रत्येक घर में स्वच्छ जल की पहुंच हो, इस पर चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : बीरभूम जिले में टीएमसी नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा, भाजपा समर्थकों के घर फूंके गये, 10 जिंदा जले
जल सहियाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
कार्यशाला में जिला स्तर पर अच्छा कार्य करने वाली जल सहियाओं को भी आमंत्रित किया गया. उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये उपायुक्त और प्रशिक्षु भाप्रसे रवि जैन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर वाटर क्वालिटी टेस्ट और जल संरक्षण पर विशेष रूप से चर्चा हुई. उन्होंने पेयजल स्वच्छता विभाग को 22 के अंत तक जिला के सभी गांव के घरों को पाईप लाईन कनेक्शन से आच्छादित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्रशिक्षु भाप्रसे रवि जैन, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, एलआरडीसी एजाज अनवर, डीईओ व डीएसई के प्रतिनिधि के रूप में आरईओ सहित पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंता गण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गोविंदपुर के रिश्तेदार से 10 लाख की धोखाधड़ी करने वाला जयप्रकाश गिरफ्तार