: अमलगम स्टील कंपनी के कामगारों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया गेट जाम
समिति की अगली बैठक होगी रविवार को
समिति की अगली बैठक रविवार को सुबह 11.30 बजे निर्धारित की गई है. इसमें मुख्य रूप से सभी वरिष्ठ और समिति के सक्रिय सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. उक्त तैयारी की जानकारी कमेटी के अध्यक्ष पप्पु निषाद द्वारा दी गई है. बैठक में रोशन कुमार कर्ण,अंकित साह, शंकर पोद्दार, रंजीत विकास शर्मा, अजय गुप्ता, रवि पोद्दार, सुदीप दास, प्रभाकर तिवारी, रोशन निषाद, रिशु पोदार, जयधर बोयपाई, नितेश प्रसाद हिमांशु पासवान अभिषेक दास मनीष दास आयुष शर्मा राजेश पासवान अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-tractors-caught-in-illegal-sand-lifting-owners-circling-the-police-station/">सरायकेला: अवैध बालू उठाव में पकड़ा रहे ट्रैक्टर, थाना का चक्कर लगा रहे वाहन मालिक [wpse_comments_template]

Leave a Comment