: पिट्स मॉडर्न स्कूल में मनाया गया अग्निशमन सेवा दिवस, आग से बचने के बताये गये उपाय
केंद्रों पर लोगों की संख्या नहीं रही ज्यादा
हालांकि, केंद्रों पर योग करने आये लोगों की संख्या ज्यादा नहीं रही. लेकिन जो भी आये योग की महत्ता को देखते हुए इस योगाभ्यास में शामिल हुए. इस योग को कराने की जिम्मेवारी योग के क्षेत्र के एक्स्पर्ट सुमित विश्वकर्मा को सौंपी गई थी. जिन्होंने खुद झींकपानी प्रखंड के टुटूगुटू सेंटर में योग कराया था. उन्होंने बताया कि अभी ग्रामीण क्षेत्रो में योग के प्रति लोगों में जागरुकता कम है. लेकिन लोगों के योग करने की प्रवृति से प्रतीत हुए यह संख्या जल्द ही बढ़ सकती है. योग का यह शिविर हर केंद्र पर सुबह के समय ही संचालित किया गया. जो दो शिफ्टो में संचालित हुआ. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-literary-lovers-enchanted-by-drinking-poems/">धनबाद: कविताओं का रसपान कर मुग्ध हुए साहित्य प्रेमी [wpse_comments_template]

Leave a Comment