Search

चाईबासा : यंगस्टर्स यूनिटी ने दिखाई इंसानियत, दुर्घटना में जख्मी युवकों को पहुंचाया अस्पताल

Chaibasa : आदिवासी यंगस्टर्स यूनिटी कोल्हान के सदस्यों ने दुर्घटना के बाद सड़क पर लावारिस हालत में तड़पते तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की है. प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल बेहतर इलाज के लिए तीनों घायलों को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरकुंडिया के पास मुख्य सड़क के किनारे पुलिया से टकराकर तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना रविवार की देर रात 11 बजे की है. दुर्घटना के बाद मदद के अभाव में सभी सड़क पर तड़प रहे थे. जैसे ही आदिवासी यंगस्टर्स यूनिटी कोल्हान को इसकी जानकारी मिली वे घटनास्थल पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. फिर मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन पाठक को फोन किया. थाना प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था की और घायल युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया. इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/fire-in-the-warehouse-due-to-the-carelessness-of-the-wedding-processions-in-jugsalai-loss-of-crores/">जुगसलाई

में बारातियों की लापरवाही से छोड़े गए पटाखे से गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. तीनों को शरीर पर गंभीर चोट लगी है. यंगस्टर्स यूनिटी के सन्नी देवगम ने बताया कि बाइक सवार ये युवक कोकचो से चाईबासा की ओर से आ रहे थे. इसी बीच बरकुंडिया सोसोपी के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गए. समाचार लिखे जाने तक घायल युवकों के नाम पता नहीं चल पाए हैं. इधर युवकों की मदद के लिए यंगस्टर्स के सदस्यों ने थाना प्रभारी पवन पाठक के प्रति थाने में जाकर आभार जताया. मौके पर यंगस्टर्स के बालकिशन देवगम, कालीचरण सवैयां, नारायण कांडेयांग, राजकमल पाट पिंगुवा, विशाल विवेक प्रधान, सन्नी देवगम आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp