Search

चाईबासा : असुरा में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीण

Chaibasa : आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन गुरुवार को मध्य विद्यालय असुरा परिसर में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा, विशिष्ट अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिन्द्र बड़ाइक, जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिन्द्र बड़ाइक और जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचू ने सरकार की जनहित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा

में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ प्रभात रंजन और संचालन अंचलाधिकारी अनूप कच्छप ने किया. कार्यक्रम में स्थानीय मुंडा, मानकी, पंसस, जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत सभी विभागों द्वारा ग्रामीणों की समस्या दूर करने के लिए स्टॉल लगाया गया था. कई लाभुकों को त्वरित कार्रवाई करते हुए लाभान्वित किया गया. फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत महिला समूहों को चेक दिया गया. इसके अलावा लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, कंबल आदि का वितरण किया गया. मौके पर असुरा पंचायत के मुखिया सालुका सुंडी, पंसस माधुरी कुई, जोड़ापोखर पंसस रघुनाथ गोप, असुरा के ग्रामीण मुंडा सन्नी कुमार बिरुली आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp