Search

चाईबासाः खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं व बच्चों ने दिखाया दम

सांसद ने विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत


Nitish Thakur


Goilkera : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में गोइलकेरा के सुदूर रायम गांव में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता का आयोजन नव युवक संघ रायम द्वारा गया था. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी शरीक हुईं. ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया. 


सांसद ने कहा की जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है. गांवों में ऐसे आयोजन से मनोरंजन तो होता ही है, परस्पर सहयोग और सौहार्द की भावना को बढ़ावा मिलता है. प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में युवाओं और बच्चों ने अपने दमखम का परिचय दिया. सीनियर साइकिल रेस, बच्चों की दौड़, रस्सी कूद, मेंढक रेस, महिलाओं की बॉल पासिंग समेत अन्य स्पर्धाओं में हिस्सा लिया. विजेताओं को सांसद ने पुरस्कृत किया.


इससे पूर्व सांसद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. पुरस्कार वितरण समारोह में जिला परिषद सदस्य शिवरतन नायक, मुखिया सिकंदर जोंकों,  झामुमो जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, वार्ड सदस्य हेलन मुंडारी, जेना बरजो, दानियल बरजो, रामनाथ बरजो, कांडे सिल्ली समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp