Search

Chsibasa : विश्व आदिवासी दिवस जल-जंगल के संरक्षण का संदेश - डीसी

Chsibasa (Sukesh Kumar) : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित प्रकृति व्याख्या केंद्र चाईबासा वन प्रमंडल के परिसर में पौधरोपण किया गया. पौधरोपण पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर सहित वन प्रमंडल पदाधिकारी-चाईबासा, वन प्रमंडल पदाधिकारी-सारंडा, वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया. पौधरोपण के बाद सभी पदाधिकारियों एवं स्कूली बच्चों की मौजूदगी में आदिवासी सभ्यता एवं संस्कृति आधारित चलचित्र का भी प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस जल-जंगल के संरक्षण का संदेश देता है. आज का यह दिन प्रकृति उपासना को समर्पित है. उपायुक्त ने समस्त जिलावासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं. इस दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, परियोजना निदेशक-आईटीडीए स्मिता कुमारी, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-youth-are-the-backbone-of-any-organization-general-secretary/">Chaibasa

: किसी भी संगठन में युवा ही रीढ़ होते हैं – महासचिव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp