Search

चाईबासा : पंचायत भवन में युवा जुमुर टीआरसी ने सामाजिक जागरुकता अभियान चलाया

Chaibasa : टोंटो प्रखंड के कोन्दोवा पंचायत भवन में युवा जुमुर टीआरसी ने सामाजिक जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान सहायक मुंडा शशिभूषण हेस्सा की अध्यक्षता में कोन्दोवा पंचायत भवन में बैठक की गई. बैठक में बताया गया कि कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट के नाम पर कतिपय लोग ग्रामीणों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. वैसे लोगों से बचें और सतर्क रहें. ग्रामीणों को अंधविश्वास व समाज में फैली कुरीतियां डायन प्रथा, नशापान से दूर रहने की सलाह दी गयी. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-order-pay-salary-in-4-weeks-petition-was-filed-by-sergeant-major-posted-in-ranchi/">हाईकोर्ट

का आदेश: 4 सप्ताह में करें वेतन भुगतान, रांची में पोस्टेड सार्जेंट मेजर ने दायर की थी याचिका
बैठक में ग्रामीणों से कहा गया कि शिक्षा से अच्छे समाज का निर्माण संभव है. बच्चों को हर परिस्थिति में शिक्षित बनाने का प्रयास करें. ग्रामीणों को बाल विवाह, पलायन से संबंधित जानकारी दी गई. बैठक में युवा जुमुर टीआरसी के सोनू हेस्सा, मानकी तुबिड, पुंडुवा कुन्टिया, रामकृष्ण हेस्सा, फूलमती कारोवा, जम्बी हेस्सा, जमवती गोप व ग्रामीण उपस्थित थे. [wpdiscuz-feedback id="4ln8rvvw5c" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp