Search

चाईबासा : सड़क पर बिजली के खंभे से बंपर बनाये जाने पर युवा नेता ने डीसी को किया ट्वीट

Chaibasa (Sukesh Kumar) : गुरुवार को आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया सिंहभूम चाईबासा संसदीय क्षेत्र के सहायक लोकसभा प्रभारी सह युवा नेता रामहरि गोप ने पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को ट्वीट कर बिजली के खंभे से बंपर बनाने पर उन्हें अवगत कराया. रामहरि गोप ने डीसी को पीडब्ल्यूडी चौड़ी सड़क मंझारी टोन्टो, झींकपानी से 22 KM की दूरी पर थाई, पिन्डगी सिन्दरी, बारूसाई गांव के अंदर बिजली का खंभा से बंपर बनने को लेकर ट्वीट किया. बारूसाई गांव के पास एक बिजली के खंभे से बने बंपर में से तार भी निकल चुका है. जिससे कभी भी यहां अप्रिय घटना घट सकती है, उन्होंने उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि जांच पड़ताल शुरू करा कर गलत तरीके से बिजली का खंभा लगाने वाले असमाजिक तत्वों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-on-the-order-to-vacate-the-house-people-appealed-to-the-vice-chairman-of-the-city-council-purendra/">आदित्यपुर

: घर खाली करने के फरमान पर लोगों ने नगर पर्षद उपाध्यक्ष पुरेन्द्र से लगाई गुहार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp