Search

चाईबासा : जेटेया में बिजली के बोर्ड की मरम्मत कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

Chaibasa/Novamundi : बिना स्वीच ऑफ किए घर में खराब पड़े बिजली के बोर्ड की मरम्मत करने के दौरान शनिवार की सुबह करंट लगने से रशिका केराई (29 वर्ष) की मौत हो गई. मृतक जेटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुआरसायी गांव का रहने वाला था. करंट लगने के बाद उसे गंभीर अवस्था में टाटा स्टील के हॉस्पिटल पहुंचाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील हॉस्पिटल पहुंची. मृतक के बारे ग्रामीणों से पूछताछ की गई. इसके बाद अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया. इसके बाद परिजनों को पुलिस ने शव सौंप दिया. इसे भी पढ़ें : माओवादी">https://lagatar.in/the-arrest-of-maoist-prashant-bose-and-sheela-marandi-was-the-result-of-a-conspiracy-in-the-naxalite-organization/">माओवादी

प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी नक्सली संगठन में साजिश का नतीजा!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp