Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम युवा राजद द्वारा मंगलवार को पार्टी का 20 वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर बड़ा बाजार में काफी संख्या में युवा राजद से जुड़े कार्यकर्ता जुटे जहां एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो आफताब की अध्यक्ष्ता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में पार्टी की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष मो आफताब ने कहा कि पार्टी को सशक्त बनाना है इसलिये राजद के सभी कार्यकर्ता पार्टी के सशक्तिकरण के लिये एकजुट होकर कार्य करें. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-in-the-first-meeting-of-the-zilla-parishad-the-issue-of-drinking-water-and-electricity-was-a-shadow/">चाईबासा
: जिला परिषद की पहली बैठक में पेयजल व बिजली समस्या का छाया रहा मुद्दा बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक हादसे में चोटिल होने पर शोक व्यक्त किया गया तथा उनके शीध्र स्वस्थ्य होने की कामना की गई. इस मौके पर युवा राजद अध्यक्ष कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने पार्टी के सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है ताकि अधिक से अधिक लोंगो को युवा राजद से जोड़ा जा सके. इस मौके पर सुभारू देवगम, रवीन्द्र चातर, मो नावेद, संत सेवक राम, बादल राम निषाद, शमीम अख्तर, इमरान खान मो शाहनवाज, मो हुसैन, मास्टर सुरज कुमार तथा संतोष राम ने अपनी-अपनी बातों को मौजूद लोगों के समक्ष रखा. [wpse_comments_template]
चाईबासा : युवा राजद ने मनाया पार्टी का 20 वां स्थापना दिवस, संगठन को मजबूत करने पर किया विचार-विमर्श

Leave a Comment