चाईबासा: माओवादियों को सामान पहुंचाने वाले युवक को बस से उतरते समय किया गिरफ्तार

Chaibasa : जिला के पुलिस कप्तान अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चाईबासा से नक्सलियों की आवश्यक सामग्री व बैनर लेकर रेंगड़ा जा रहा है. जिसके बाद टोंटो पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए रेंगड़ा स्कूल के पास से सामान पहुंचाने वाले सोमा कोड़ा (22) को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. मिनी बस संख्या जेएच05एएच 1558 से सामान उतारते हुए माओवादी समर्थक को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम सोमा कोड़ा बताया. वह टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ा का रहनेवाला है.
Leave a Comment