Search

चाईबासा: माओवादियों को सामान पहुंचाने वाले युवक को बस से उतरते समय किया गिरफ्तार

Chaibasa : जिला के पुलिस कप्तान अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चाईबासा से नक्सलियों की आवश्यक सामग्री व बैनर लेकर रेंगड़ा जा रहा है. जिसके बाद टोंटो पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए रेंगड़ा स्कूल के पास से सामान पहुंचाने वाले सोमा कोड़ा (22) को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. मिनी बस संख्या जेएच05एएच 1558 से सामान उतारते हुए माओवादी समर्थक को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम सोमा कोड़ा बताया. वह टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ा का रहनेवाला है.

नक्सल समर्थक के पास से 35 हजार नगद बरामद

टोंटो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने बताया कि नक्सलियों को वह आवश्यक सामग्री पहुंचाने का काम करता था. उसके पास से नगद 35,300 रुपए, चार पर्ची जिसमें राशन सूची, तार, कटर, पटाखा सहित आठ सामानों की सूची, बंधन बैंक चाईबासा शाखा के खाता में आठ हजार रुपए का डिपोजिट स्लिप व बजर सहित नौ सामान बरामद किया गया. इसके अलावा तीन नक्सली बैनर-पोस्टर भी बरामद किए गए. जिसमें निवेदक भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) लिखा गया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से दो स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तारी टीम में रवि नारायण झा, हवलदार दिलीप सोरेन, आरक्षी अरविन्द कुजुर, गणेश प्रसाद, ललित केरोबिन बाड़ा व पंचम मिंज शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp