Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : चाईबासा- सैतवा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य वर्ष 2014-15 में पूर्ण कर लिया गया परंतु रैयतों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा की पूर्ण राशि आज तक नहीं दिया गया है. इस बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को जिला परिषद सदस्य लालमूनी पूर्ती के नेतृत्व में रैयतो ने जिला-भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर को एक ज्ञापन सौंपा. उल्लेखनीय है कि इस पथ को बनाने के लिये रैयतों के जमीन को वर्ष 2014-15 में ही अधिकृत किया गया था. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-deputy-commissioner-launched-sam-kit-and-digital-hb-meter-distribution-program/">चाईबासा
: सैम किट एवं डिजिटल एचबी मीटर वितरण कार्यक्रम का उपायुक्त ने किया शुभारंभ उसके बाद रैयतों को 80 प्रतिशत मुआवजा मिल गया है, जबकि 20 प्रतिशत राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है. चाईबासा सैतवा रोड बने 6 वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक रैयतों को मुआवजा नहीं मिला. जिला-भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा जैसे ही मुआवजा की राशि विभाग को मिलेगी यथाशीघ्र रैयतों को बकाया राशि भुगतान कर दिया जाएगा. मौके पर राजेश सिंह कुंटिया, बलराम तुम्बली, कृष्ण तुम्बली मुख्य रूप से उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाईबासा : जिला परिषद सदस्य ने की रैयतों को पूर्ण मुआवजा राशि देने की मांग

Leave a Comment