Search

चाईबासाः जिप सदस्य ने आम बागवानी कार्य का लिया जायजा

Shambhu Kumar

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड मुख्यालय से करीम 22 किमी दूर पहाड़ों के बीच बसे बाईपी पंचायत के हिजिया गांव में मनरेगा के तहत 10 एकड़ जमीन पर आम बागवानी का कार्य प्रारंभ किया गया है. आम बागवानी में गांव के 10 लाभुक शामिल हैं, जो मिलकर आम बागवानी कार्य कर रहे हैं. जिला परिषद् सदस्य मीना जोंको ने इसे लेकर शुक्रवार को हिजिया गांव पहुंचकर आम बागवानी के कार्य का जायजा लिया. उन्होंने मनरेगा के तहत हो रहे कार्य की सराहना की.

उन्होंने आम बागवानी करने वाले किसानों से भी बातचीत की. आम बागवानी की देखरेख करने वाले बागवानी मित्र दुर्गा लागुरी ने बताया कि गांव की बेकार पड़ी जमीन पर ग्रामीणों की सहमति से आम बागवानी का कार्य प्रारंभ किया गया है. आने वाले समय में स्थानीय किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. जिप सदस्य मीना जोंको ने कहा कि दूसरे किसान को भी सीख लेकर इस तरह की बागवानी करनी चाहिए. मौके पर स्थानीय महिला-पुरुष किसान मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp