Search

चाईबासा : पांच साल से फरार चल रहे लकड़ी माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Chaibasa (Sukesh Kumar) : पांच साल से फरार चल रहे लकड़ी माफिया मोहम्मद शेख चांद को जगन्नाथपुर पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार कर मंगलवार को चाईबासा कारामंडल भेज दिया. जानकारी के अनुसार विगत 24 दिसंबर 2017 को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैतगढ़ भांगा पुलिया पर पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान लकड़ी लदा तीन पिकअप वाहन चंपुआ की ओर जा रहा था. तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ी और पुलिस ने वाहनों को जांच के रुकवाया. जांच के दौरान तीनों वाहन पर लगभग तीन लाख मूल्य की सागवान और साल के लकड़ियां बरामद हुई. पुलिस ने तुरंत ही तीनों पिकअप वैन को जब्त कर लिया और इस लकड़ी की तस्करी करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार को जेल भेज दिया था. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-150-beneficiaries-got-the-benefit-of-sona-sobran-dhoti-sari-scheme/">बंदगांव

: सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का 150 लाभुकों को मिला लाभ

ओडिशा के जोड़ा से हुई गिरफ्तारी

इस मामले ही शेख चांद सहित अन्य लकड़ी माफिया फरार चल रहे थे. जगन्नाथपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मोहम्मद शेख चांद ओडिशा में रह रहा है. सूचना मिलने के बाद मंगलवार की अहले सुबह ओडिशा के जोड़ा में छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमे मोहम्मद शेख चांद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान टीम में थाना प्रभारी यशराज सिंह, एसाई प्रभात रंजन व एएसाई सह आईओ अजय सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-crowd-gathered-in-ganpati-festival-cum-fair-organized-at-railway-ground/">मनोहरपुर

: रेलवे मैदान में आयोजित गणपति उत्सव सह मेला में उमड़ रही भीड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp