Ranchi : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपर बाजार में 63 वर्षीया वृद्ध महिला शारदा देवी से चेन की छिनतई हुई है. लक्ष्मीनारायण अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि महावीर चौक के पास दो अज्ञात व्यक्ति मेरे पास आए. आराम से लॉकेट खुलवाया और पर्स जिसमें तीन रुपये थे, लेकर भाग गये. इस मामले में वृद्ध महिला ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अपराधी की तलाश में जुट गई है. इसे भी पढ़ें –बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-rjd-honored-the-newly-appointed-station-in-charge-discussed-on-curbing-crime/">बोकारो
: नवपदस्थापित थाना प्रभारी को राजद ने किया सम्मानित, अपराध पर अंकुश लगाने पर चर्चा [wpse_comments_template]
अपर बाजार में वृद्ध महिला से छीन लिया चेन

Leave a Comment